चेन्नई यौन उत्पीड़न केस- HC का SIT जांच का आदेश, पीड़िता को 25 लाख रुपए मुआवजा

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए मद्रास हाईकोर्ट ने शनिवार को एसआईटी के गठन का निर्देश दिया है. एसआईटी के तीनों सदस्य महिला आईपीएस अधिकारी होंगी. इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को पीड़िता को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है. इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दी गई थी.

न्यायमूर्ति एस एम सुब्रमण्यम और न्यायमूर्ति वी लक्ष्मीनारायण की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया कि पीड़िता की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही अन्ना यूनिवर्सिटी को उससे कोई फीस नहीं लेनी चाहिए. इस केस के सिलसिले में स्थानीय पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसमें विपक्षी दल भी शामिल हैं.

मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार और पुलिस को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही एक महिला वकील ने भी हाईकोर्ट को पत्र लिखकर दावा किया था कि पुलिस द्वारा की गई जांच में भ्रम की स्थिति है. पुलिस द्वारा एफआईआर जारी किए जाने के कारण पीड़िता का नाम उजागर हो गया है. इस पत्र में मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया गया था.

Advertisement

महिला वकील वरलक्ष्मी ने कहा था कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पीड़िता ने एफआईआर में दो लोगों का उल्लेख किया है. एक अन्य वकील कृष्णमूर्ति ने दावा किया कि पुलिस द्वारा एफआईआर जारी किए जाने के कारण पीड़िता का पूरा परिवार संकट में है. इसके साथ ही अन्ना यूनिवर्सिटी के साथ शैक्षणिक संस्थानों में छात्रावासों में रहने वाली महिला छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग गया है.

बताते चलें कि अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. ये घटना 23 दिसंबर की है. उस वक्त छात्रा अपने एक पुरुष दोस्त के साथ थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने छात्रा और उसके पुरुष दोस्त का वीडियो शूट कर लिया और उन्हें ब्लैकमेल किया. इसके साथ ही उन्होंने छात्रा के दोस्त के साथ मारपीट भी की थी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गिरोह के 5 बदमाशों को किया अरेस्ट

News Flash 29 दिसंबर 2024

पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गिरोह के 5 बदमाशों को किया अरेस्ट

Subscribe US Now